
रिषीपाल सिंह । युवा कल्याण विभाग इटावा के तत्वावधान में विकास खण्ड भरथना में युवक मंगल दल असफपुर के अध्यक्ष श्री आशीष कुमार एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई ग्रामो में आज 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना श्री राजीव त्रिपाठी के निर्देशन में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर तम्बाकू से मानव शरीर को होने वाले नुकसान की जानकारी ग्राम वासियों को दी तथा उपस्थित सभी लोगो को तम्बाकू का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गयी। ज्ञात हो कि रोजाना हजारो लोगो की मौत सिर्फ और सिर्फ तम्बाकू के सेवन से होती है। जिसके चलते केंद्र व राज्य सरकारे आम जन मानस को कई कार्यक्रमों के माध्यम से समझाने का प्रयास भी करती है। केंसर के अधिकांश मामले तम्बाकू से जुड़े होते है, नशे से पीड़ित मामलों पर नजर डाले तो भारत मे साधारण केंसर के मामलों 50% पुरुष तथा 20% महिलाएं शामिल है। जो कि एक चिंता का विषय है 11वी पंचवर्षीय योजना के अंर्तगत देश मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया गया है।