Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: क्षेत्रीय विधायिका जी ने निर्फामाणाधीन फायर स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: दशहरा और दीपावली में आतिशबाजी से संभावित अग्निकांडों को लेकर बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी श्रृंखला में क्षेत्र के चकरनगर-हनुमन्तपुरा मार्ग पर बन रहे फायर स्टेशन का क्षेत्र विधायिका श्रीमती सावित्री कठेरिया ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
यहां उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनके बारे में फायर स्टेशन अधिकारियों से जानकारी ली। परिसर की सफाई व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखे। विधायिका ने निर्माणाधीन परिसर में प्रयुक्त होने वाले बालू सीमेंट और कच्चे व पक्के माल को चेक किया। निर्देश दिया कि दिवाली पूर्व ही स्टेशन का पूर्ण कार्य खत्म होना चाहिए।