Etawah News: प्रदर्शनी में रेडक्रॉस सोसाइटी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा द्वारा प्रदर्शनी इटावा में लगाये गये शिविर मे प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शुगर व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच बलराम सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के सहयोग से रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में निशुल्क की जा रही है।
सोमवार को एआरटीओ बृजेश कुमार यादव, समाजवादी पार्टी के नेता इंजीनियर हरि किशोर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश,पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस उदय भान सिंह यादव, भाजपा के नेता एमपी सिंह, अशोक चौहान, हरिशंकर चौबे (पूर्वसभासद), डॉक्टर बी एल संजय, अभिषेक स्वर्णकार आदि सैकड़ों लोगों ने जांच कराई।
शिविर का संचालन शिविर प्रभारी राजेश वर्मा,वाइस चेयरमैन नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा,कार्यकारिणी सदस्य सजंय सक्सेना, डा.आशीष दीक्षित, भानू प्रताप सिंह,सुनील चौहान, सुनीता वर्मा, मनोज तिवारी बलराम सिंह इस्टीड्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंस जीएनएम के अतुल,भूपेन्द्र, पिंकी, रिया, सन्जू, रियस आदि के सहयोग से किया जा रहा है।