Etawah News: 20 वर्षो से झोपड़ी में रह रहा राजकुमार का परिवार, नहीं मिला प्रधानमंत्री योजना में आवास

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा, जसवंतनगर क्षेत्र में बेघर लोगों को घर मुहैया कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है लेकिन, आज भी कई गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खुले आसमान के नीचे रहकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए गरीबों ने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई वर्षों से आवास के लिए आवेदन किए थे, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हैं।
जसवंतनगर ब्लाक पंचायत रायनगर गांव निवासी राजकुमार पुत्र सूबेदार लगभग 20 वर्षो से झोंपडी बनाकर अपने छः संतानों व परिवार के साथ रहता है। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। आंधी आने पर कई बार उसकी झोपड़ी की पन्नी उड़ चुकी है। मजदूर राज कुमार का आरोप है कि प्रधानमंत्री जी ने काफी योजनाएं चलाई लेकिन फिर भी उन्हें आवास नही दिया, लेकिन फिर भी आवास का लाभ पाने के लिए तहसील मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर काटे। कई वर्षों से मांग के बावजूद आवास नहीं मिल सका। ग्राम प्रधान अनिल प्रताप सिंह यादव द्वारा खुली बैठक में कई बार सूची तैयार की नाम भेजा लेकिन जांच में अपात्र बताकर आवास से बंचित रखा गया। पीड़ित ने गुरुवार को दुवारा से खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अम्बेड को प्रार्थना पर देकर कहा गया हैं कि वह अपने छोटे-छोटे छः बच्चों के साथ पिन्नी डालकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं। उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बीडीओ ने बताया कि पात्र होने की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में पात्र पाया गया तो शीघ्र आवास दिलाया जाएगा।