Etawah News: सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों की त्रैमासिक बैठक

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बाल संरक्षण समितियों में बाल हितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की जाएगी। इसके लिए ग्राम पंचायत वार रोस्टर निर्धारित किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने बताया कि बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियों की त्रैमासिक बैठक 1जुलाई से शुरू हो रही हैं। इन बैठकों की सफलता हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इन ग्राम बाल संरक्षण समितियों में ग्राम प्रधान अध्यक्ष व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सचिव के साथ ही एएनएम, आशा कार्यकर्ती, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एक एक महिला पुरुष और एक एक बालक बालिका प्रतिनिधियों को नामित किया गया है।
बैठकों के माध्यम से कोविड-19 या अन्य कारणों से अनाथ हुए एकल अभिभावक के बच्चों के चिन्हांकन पर चर्चा होगी इसके साथ ही प्रवर्तकता कार्यक्रम, फोस्टर केयर योजना, बच्चों की स्कूली शिक्षा के अलावा बाल विवाह रोकने पर भी चर्चा होगी। वन स्टॉप सेंटर की योजनाओं को अधिक प्रचारित प्रसारित करने पर जोर दिया जाएगा।