Etawah News: कोरोना के कारण बंद चले आ रहे प्राइमरी स्कूल आज से खुले

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों में साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई। इसके लिए शिक्षक दिन भर तैयारियों में जुटे हुए देखे गए। धूल मिट्टी से सने टेबल बेंच किचन बर्तन और शौचालय भी साफ हुए। हालांकि कई जगह शिक्षक सफाई कर्मियों के न पहुंचने पर नाराज दिखे। सभी स्कूलों में मिड डे मील के बर्तन रसोई के सामान व्यवस्थित किए गए। लगभग सभी स्कूलों को सैनिटाइज भी कराया गया है। स्कूलों में रसोइयों को अप्रेन हेड कवर और ग्लब्स पहनने के बाद ही खाना बनाने और परोसने के निर्देश दिए गए हैं। कंपोजिट विद्यालय नगला तौर में साफ-सफाई मिड डे मील जैसी सभी तैयारियां पूरी कर प्रधानाध्यापक अनुराग भदौरिया के निर्देशन में शिक्षिका सारिका चौहान, शिक्षक कुलदीप सिंह, शिक्षा मित्र अरुण कुमार, दिनेश भदौरिया, अंजू सिंह ने मिलकर रंगोली बनाई।
प्राइमरी स्कूल मलाजनी में प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा, शिक्षिका बिंदुवती, राबिया बेगम, शमा परवीन, नीरज बाबू ने स्कूल में साफ सफाई करवाई चूना डलवाया एवं परिसर में लगे फल फूल के पौधों की कटाई छटाई कराकर बच्चों के स्वागत के लिए फूल गुब्बारे इत्यादि लगा रखे हैं। कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते की प्रधानाचार्य अभिलाषा तिवारी ने बताया कि उन्होंने चोरी गई मिड डे मील के सामान की दोबारा व्यवस्था की है।आवश्यकतानुसार बर्तन रसोइयों के एप्रेन कैप ग्लव्स भी खरीद लिए हैं। उन्होंने सभी स्टाफ को समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।