Etawah News: फर्जी आधार कार्ड बना रहे दो को पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता: रिषीपाल सिंह
औरैया फफूंद थानाक्षेत्र के ग्राम तरई में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से आधार कार्ड बनाने की मशीन, लेपटॉप, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह में शामिल दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
फफूंद थाने के थानाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि शनिवार को एक मुखबिर ने सूचना दी कि तरई गांव में स्थित शनि चौधरी पुत्र अरुण कुमार दोहरे के अपने घर पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच के इस्पेक्टर सत्य प्रकाश व कस्बा चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज अपनी टीम के साथ गांव में पहुचे जहां पर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुच कर के फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे। शनि चौधरी पुत्र अरुण कुमार दोहरे निवासी गांव तरई थाना फफूंद व परमात्मा भगत पुत्र राजेन्द्र भगत निवासी राजनपुर थाना महेशी जनपद सहरसा बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लेपटॉप, दो फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक डवल आइरिश स्केनर, एक प्रिंटर,एक बेब कैमरा, तीन पेंड्राइब,दो एंड्राइड मोबाइल,लेमिनेशन पैकेट, रबर स्टाम्प मुहर, लगभग 470 रुपये चार्जर, ए4 साइज पेपर व अन्य केबिल बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि यह लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाते है। देश मे आधार कार्ड बनाने का कार्य केवक अधिकृत आधार केंद्र के माध्यम से, डाकघर के माध्यम से, कॉमन सर्विस सेन्टर के अधिकृत वी एल ई या फिर बैंको में अधिकृत व्यक्तियों के द्वारा ही आधार कार्ड बनाने या उसमे सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। अन्य को कार्य करने की अनुमति नही है।