Etawah News: Police punctured the vehicle of Praspa leader who brought sick father to vote
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: प्रसपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित अपने बीमार पिता वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर अशोक दीक्षित को मतदान कराने के लिये अपनी चार पहिया गाड़ी से केकेडिग्री कॉलेज बूथ पर गये थे, और वहां खड़ी पुलिस के कहे अनुसार निर्धारित स्थान पर कार खड़ी की, जब वह व्हीलचेयर से उनको बूथ पर ले गये इसी बीच मतदान स्थल के बाहर किनारे खड़ी गाड़ी को पुलिस ने पंचर कर दिया।