Etawah News: डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर रविवार को जिले भर में डायल 112 के पुलिसकर्मीयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। डायल 112 पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस के हाथों में तिरंगा हवा में फहरा रहा था। जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के चौपुला कट से लेकर टिमरुआ कट तक डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली जिसे जनपद के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टिमरुआ कट पहुच कर एसएसपी ने तिरंगा झंडा फहराया और ग्रामीणों को तिरंगा और मिष्ठान वितरण किया।
डायल 112 की इस तिरंगा यात्रा में एसएसपी जयप्रकाश सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद और सीओ सैफ़ई नागेंद्र चौबे ने डायल 112 के आरक्षियों के साथ पैदल चल कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान इंस्पेक्टर सैफ़ई रमेश सिंह, इंसपेक्टर बसरेहर ब्रजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर वैदपुरा राजीव यादव, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह समेत कई उपनिरीक्षक और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। टोल प्लाजा के मैनेजर मलकीत सिंह, हाइवे के सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र चौधरी और आशीष कुमार समेत टोल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।