Etawah News: निकाय चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध असलाह फैक्ट्री का किया खुलासा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता से मिली बड़ी सफलता जिसमे एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के निर्देशन में सीओ सैफ़ई नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में चौबिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश खाली खेतो में खंडर जैसी जगह पर फैक्टरी लगाकर असलहों का निर्माण करते थे तथा समय समय के बाद अपना ठिकाना बदलते रहते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहित पुत्र मिलाप सिंह निवासी ग्राम दरियाय थाना सैफई, विपिन यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलिख थाना सैफई, रोहित पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम मिलिख थाना सैफई, हैं इन गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 06 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अधिया रायफल 315 बोर, 01 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, कुल 08 जिन्दा कारतूस, 01 अवैध तमंचा .38 बोर(छकरी), 04 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 भङ्गी. 01 चरखी व अवैध असलहा बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद किये गये।