Etawah News: विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारियां जोरों पर है। रविवार को एसएसपी ने विभिन्न शाखाओं के जनपद के समस्त सीओ, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा की। दायित्वों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के साथ अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा जाना। सुरक्षा इंतजामों को लेकर तैयार हुई रूप-रेखा पर मंथन किया। कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।
अतिसंवेदनशील, संवदेनशील मतदान केंद्रों, गांवों को लेकर तैयार रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो। छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें। जिला बदर, गुंडा तथा सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराएं।