Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ट्रक की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अबैध मौरंग ले जाने वाले पिता व पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: आगरा जनपद के पिता-पुत्र दो जालसाजों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक से अवैध रूप से मौरंग ले जाते हुए लखेरे कुआं पुलिस चौकी से गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि आगरा जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीच का पुरा निवासी गुड्डू पुत्र राजवीर व राजवीर पुत्र शीतला प्रसाद दोनों पिता-पुत्र ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्जी प्रपत्रों के सहारे मौरंग का अवैध कारोबार करते हैं। लखेरे कुआं पुलिस चौकी इंचार्ज सनत कुमार ने एक सूचना के आधार पर अपने हमराहियों के साथ पिता पुत्र दोनों जालसाजों की घेराबंदी कर ली और अतिरिक्त पुलिस बल की मांग पर बलरई थाने से एसआई सुमेश चंद्र व कांस्टेबल राजेंद्र, रिंकू भी पहुंच गए। बीती रात्रि आगरा जनपद के यह पिता पुत्र दोनों जालसाज ट्रक लेकर इटावा से आगरा की ओर अवैध रूप से मोरंग लाद कर ला रहे थे। यहां लखेरे कुआं स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान ट्रक का चेसिस नंबर मैच नहीं हुआ और फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई पाई गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए थाना बलरई में आईपीसी की धारा 420 467 468 471 के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स