Etawah News: धरबार गांव में धर्मशाला पर कब्जे के मामले में पुलिस प्रशासन अलर्ट

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर के धरबार गांव में धर्मशाला पर कब्जे के मामले में पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ। ग्रामीणों ने सौ साल पुरानी धर्मशाला पर एक व्यक्ति द्वारा नाजायज कब्जा और शिला पट्टिका तोड़ने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि उक्त धर्मशाला ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी हुई है और नाजायज तरीके से इस पर कब्जा किया जा रहा है उसमें जानवर बांध दिए गए व दीवार में लगी हुई शिला पट्टिका को भी तोड़ दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धरबार गांव में एक पुरानी धर्मशाला जो दिनेश जैन पुत्र ना मालूम हाल निवास जसवंतनगर की बताई गई है जिसे उनके द्वारा गांव के ही सुशीला देवी पत्नी गोपीचंद को बैनामा कर दिया गया। अब क्रेता द्वारा निर्माण कार्य कराया गया जिसे रोके जाने हेतु किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने मौका मुआयना किया है। नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित पक्ष को प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात पेश करने को बोला गया है। तब तक किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।