Etawah News : जिले के विभिन्न स्थानों पर किया गया वृक्षारोपण

दिलीप कुमार । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एक जुलाई से पांच जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमे आज रविवार को इटावा जिला में वृक्षारोपण का कार्य वृहद पैमाने पर किया गया।
जिसमे प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप सही जी भी आज शामिल हुए, पहले प्रभारी मंत्री जी ने जिले के सभी भाजपा पदाधिकारियों के साथ डांक बंगले में समीक्षा मीटिंग की जिसमे जिले के भाजपा पार्टी के सभी मुख्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
समीक्षा मीटिंग खत्म कर प्रभारी मंत्री साही जी के साथ प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया, जिसमे उनके साथ एमएलए सरिता भदौरिया एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री साही जी ने कहा कि सभी बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा। पूरी कार्ययोजना तैयार है जिसमे पूरे प्रदेश में कुल 25 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिले के सभी बूथों पर वृक्ष लगाए जाएंगे।
इसके अलावा जिले में स्थित स्कॉउट कार्यालय एवं चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें स्काउट गाइड आयुक्त श्री उमेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष श्री विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।