Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत।

आशीष कुमार
इटावा ।जसवंतनगर कचौरा रोड चक पास किसी अज्ञात वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर टक्कर से राहगीर की मौत बताते हैं की विजय राम सन ऑफ कालीचरण उम्र लगभग 40 साल जो गांव गांव जाकर फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचा करता था आज वह बाजार जसवंत नगर से सामान लेकर जा रहा था तभी चक के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई विजय राम अपनी बहन के यहां रहकर अपनी आजीविका पालन करता था वह मूल: मु सावली की मढैया थाना इकदिल का निवासी था जो किरतपुर पोस्ट को काबली थाना जसवंतनगर की मूल घटना है। पुलिस ने बिना पंचनामा कीजिए बॉडी को पोस्टमार्टम कराए भेजा ऐसा इसलिए किया गया की जनता वहां आकर जाम की स्थिति ना पैदा कर दे।