Etawah News: Partition Horror Exhibition at Shiva Petrol Pump
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: हाइवे स्थित शिवा जंक्शन पर सन 1947 के उस विभाजन की यादें ताज़ी की गईं जब देश दो टुकड़ों में हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बंट गया था। मुस्लिम लीग संकल्पबद्ध न होती तो देश नहीं बंटता और देश में हुई व्यापक हिंसा और कत्लेआम न हुआ होता। इस अवसर पर एक चित्र प्रदर्शनी विभाजन विभीषिका गैलरी परिसर में लगाई गई। जिसका शुभारम्भ फीता काटकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने किया। स्वतंत्रता सेनानी परिवार के आकाशदीप जैन, उद्योग व्यापार मंडल नेता आलोक दीक्षित ने आगवानी की। तहसीलदार यदुवीर सिंह भी मौजूद रहे।
यह स्मृति दिवस हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन द्वारा आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत आजादी से जुड़े दर्दनाक पहलू को लोगों को बताने के लिए किया गया। इस मौके पर एच पी कंपनी के एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव विवेक कुमार सिंह और शिवा जंक्शन मालिक राहुल गुप्ता और विनोद यादव स्वयं मौजूद थे। सभासद राजीव यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, राशिद सिद्दीकी, विनय पांडेय, मोहमद जहीर, महरुल्लाह लड्डन, कामिल आदि मौजूद रहे।