मनोज कुमार राजौरिया : छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपए मांगे जाने की शिकायतें मिली हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को सतर्क किया है और कहा है कि ऐसे किसी फोन कॉल धारक की बातों में न आएं।

डीआईओएस राजू राणा ने कहा है कि एक मोबाइल नम्बर-8538940224 से फोन करके अभिभावकों से कहा जा रहा है कि छात्र एक या दो विषय में फेल हैं और दिए गए एकाउंट नम्बर में रुपए जमा कराने पर पास करा दिया जाएगा।

श्री राना ने कहा है कि अभी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन भी नहीं हुआ है। इस तरह की बातों में अभिभावक न फंसे। रिजल्ट के संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बेवसाइड या शिक्षा विभाग से सम्पर्क करें। कोरोना के चलते घरों में रहें तथा छात्र-छात्राओं को भी घरों में रखें।