Etawah News: बरसात न होने से धान की खेती पर संकट।

संवाद दाता : रिषीपाल सिंह
इटावा: बसरेहर बरसात ना होने के कारण अगेती धान की रोपाई पिछड़ रही है वही धान की रोपाई के लिए खड़े पौधे मुरझा रहे हैं जो किसान अगेती धान की फसल करते हैं वह डीजल की महंगाई के कारण अपनी रोपाई नहीं कर पा रहे हैं किसानों का कहना है कि अगर पंपिंग सेट से पानी लगाते हैं 1 एकड़ खेत में एक दफे में ₹1000 का डीजल जल जाता है और पंपिंग सेट के भरोसे धान की फसल उगान अब किसान के बस की बात नहीं यही हाल रहा तो धान की रोपाई किसान नहीं कर पाएंगे बरसात समय पर हो तो किसानों को कम लागत में ही धान की फसल कर पाएंगे डीजल की महंगाई खाद की महंगाई कीटनाशक दवाइयों की मंगाई के साथ साथ घरेलू संशाधन की महगाई अब चरम सीमा पर है किसान दुखी मन से सरकार से पूछ रहा है आखिर जिए तो जिए कैसे?
रामकुमार सविता जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस बसरेहर इटावा ने सरकार की डीजल पेट्रोल गैस आवश्यक खाद्यान्न वस्तुओं पर कीटनाशक दवाइयों की महंगाई को लेकर सरकार से मांग की है कि किसानों को सब्सिडी देकर डीजल खाद कीटनाशक दवाइयों उपलब्ध कराई जाएं किसान महंगाई की वजह से दो वक्त की रोटी भी चैन से नहीं खा पा रहा है अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा भी नहीं दिलवा पा रहा है महंगाई अब गरीबों के लिए अभिषाभ बनी हुई है