Etawah News: पीएसी के सहायक सेनानायक और उनकी पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास

इटावा: 28वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक राकेश नायक और उनकी पत्नी ने मंगलवार रात आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल से दोनों लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पति-पत्नी के बीच गृह क्लेश को लेकर ऐसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी दोनों की स्थिति जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 28वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सहायक सेनानायक 55 वर्षीय राकेश नायक पीएसी बटालियन ने अपने आवास पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं, उनकी पत्नी 46 वर्षीय जागृति नायक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीएसी के जवान सहायक सेनानायक के आवास पर पहुंचे और पति पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी दोनों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। मामले की जानकारी होने पर एसपी सिटी कपिलदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से बातचीत की और दोनों की हालत के बारे में जानकारी ली। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सैफई पीजीआई दोनों का हाल-चाल जानने पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ। वरुण चौधरी ने बताया कि 28वीं वाहिनी पीएसी बटालियन से पति-पत्नी को इमरजेंसी वार्ड में गंभीर हालत में लाया गया। राकेश नायक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था और वहीं, उनकी पत्नी ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।