Etawah News: सर्दी का प्रकोप चोरों के हौसले बुलंद।

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंत नगर: नेशनल हाईवे 2 के पास राजा इलैक्ट्रोनिक के नाम से दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर लगभग दो लाख रुपए के सामान को पार किया और कीमती उपकरणों को साथ में ले गए। सर्दी के कारण राजा इलैक्ट्रोनिक के मालिक जो सेंट पीटर स्कूल के पास अपनी खराद की दुकान एवं इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान चलाते हैं आज बुधवार को वह अपने दुकान पर पहुंचे तो दुकान का यह हाल देखकर दंग रह गए। क्योंकि यूं ही सामान को बिखरा देख कर उन्हें समझने में देर न लगी की दुकान में चोरी हो चुकी है जब उन्होंने देखा की खराद मशीन के पास पूर्वोत्तर साइड में चोरों ने पत्थर से दुकान में सेंध लगाई है क्योंकि पीछे से रास्ता नगला भगत की तरफ से खुला है और की साइड से पेट्रोल पंप खुलने वाला है उसकी तरफ रास्ता जाता है इलेक्ट्रॉनिक मालिक ने बताया पहले भी 2 चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन इसमें अपनी असमर्थता जताता है और कई प्रकार की दलीलें देकर दुकानदार को संतुष्ट करती है पर आज तक माल की बरामदगी नहीं हो सकी दुकानदार को पक्के बिल लाने की हिदायत देकर टाल देते हैं।