संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: प्रदेश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर ओपीडी शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में मंगलवार से नाक, कान गला और आंख की ओपीडी शुरू हो जाएगी। ओपीडी दो घंटे के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक ही रहेगी। मरीज मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अस्पतालों में जाकर इलाज करा सकते हैं।
पीएचसी पर ओपीडी शुरू होने की जानकारी न होने से सोमवार को बहुत ही कम मरीज पहुंचे। कोरोना महामारी के कारण शासन ने सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में करीब डेढ़ महीने पहले ओपीडी बंद करा दी थी। अब 24 मई से दो घंटे के लिए पीएचसी पर शुरू कर दी गई हैं।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.एसएस भदौरिया ने बताया सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाक, कान, गला और नेत्र रोग की ओपीडी शुरू की जाएगी। डॉ.जेपी चौधरी नाक,कान, गला और डॉ.जयदेश एवं डॉ. मोहित सिंघल नेत्र रोगियों को देखेंगे। पर्चा काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पीले गोले भी बनवा दिए गए हैं। मरीजों और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए मास्क लगाना जरूरी है।