Etawah News : जिले में लगभग 2 घण्टे की बरसात ने ही खोल दी नगरपालिका के सफाई की पोल

जिले में लगभग 2 घण्टे की बरसात ने ही खोल दी नगरपालिका के सफाई की पोल
महेंद्र बाबू इटावा। सोमवार की शाम और रात में हुई तेज बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है। जहाँ कोरोना महामारी के कारण पालिका लगातार सफाई के बडे-बडे दावे कर रही थी।
वही लाइनपार के अशोक नगर, गाँधीनगर, श्याम नगर, लक्ष्मण कालोनी ,शान्ति कालोनी, रामनगर, कटरा फतेह महमूद खाँ, करमगंज, सुन्दरपुर , अड्डा ऊसरा, वार्डों में नाले- नालियाँ भर जानें से पानी लोगों के घरों तथा दुकानों में घुस गया जिससे कई लोगों को भारी हानि हुयी है। वहीं कई जगहों पर लोगों ने नालों के ऊपर अवैध अतक्रिमण कर रखा है जिससे ये समस्या और बड़ी हो गयी है।
उन्होंने कहा कि पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। अगर एक बरसात में नालों और नालियों का ये हाल है तो बरसात के मौसम में लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन मुहल्लों की सफाई की सही व्यवस्था की जाये जिससे शहर के निवासियों को कोरोना महामारी व संचारी रोगों के कारण चल रहे कठिन समय में किसी भी प्रकार की मुसीबतों का सामना न करना पड़े।