Etawah News: स्व जनेश्वर मिश्रा जी जयंती के अवसर पर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव के आहवाहन पूरे प्रदेश में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: छोटे लोहिया के नाम से मशहूर स्व जनेश्वर मिश्रा जी जयंती के अवसर पर आज सपा मुखिया अखिलेश यादव के आहवाहन पूरे प्रदेश में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई। सपा नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सपा एमएलसी और विधान परिषद की समाधिकार परिषद के सभापति डॉ राजपाल कश्यप ने सपा कार्यालय से हरि झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया खुद साइकिल से यात्रा की। सपा कार्यालय से शुरू हुई यात्रा इटावा सफारी पार्क पर समाप्त हुई। पूरे जनपद की हर तहसील से यात्रा निकाली गई। चकननगर में युवा नेता कार्तिकेय यादव ने सैफ़ई में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने साइकिल यात्रा के नेतृत्व किया। साइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व विधान सभा प्रत्यासी कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू, पूर्व चैयरमेन फुरकान अहमद, आनंद यादव टंटी, पूर्व सपा अध्यक्ष राजीव यादव, वसीम चौधरी, राजवीर यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, शिवप्रताप राजपूत, भूपेंद्र दिवाकर, अवनीश राजपूत, राहुल यादव, किशन यादव, हाशिम कुरैशी, शिवम पाल, शिवेंद्र शाक्य, चंकी यादव, मनीष यादव, योगेंद्र यादव, अमित सोनी समेत हज़ारो कार्यकर्ता शामिल हुए।