Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: पूर्व शिक्षक सुघर सिंह यादव के निधन पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी व बौद्धिक वर्ग ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता विकास यादव

इटावा : शिक्षा जगत के शैक्षिक, सामाजिक, क्रांतिकारी एवं जुझारू कार्यशैली के वाहक मृदुभाषी स्वर्गीय श्री सुघर सिंह यादव अनेकों शैक्षिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे l उनका प्रेरणादाई व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा
श्री सुघर सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए प्रसपा (लो )के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय यादव शिक्षक होने के साथ समाज सेवा में उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित थे l उन्होंने अपने 73 वर्ष के जीवन में समानता पूर्ण शिक्षा तथा प्रेरणा प्रदान कर गैर बराबरी व्यवस्था का प्रतिरोध किया l उन्होंने पेंशनर एसोसिएशन, कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन व शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जैसे तमाम संगठनों में सक्रिय भागीदारी प्रदान कर अन्याय व अत्याचार का विरोध किया l शिक्षा जगत के सशक्त हस्ताक्षर स्वर्गीय सुघर सिंह यादव को हमेशा याद किया जाएगा l

कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय यादव चलती फिरती पाठशाला थे , उनसे प्रेरणा पाकर स्वर्गीय मदन लाल यादव , शिवप्रसाद यादव ने शिक्षा जगत में तमाम बड़े शैक्षिक संस्थान स्थापित कर शिक्षा जगत में कीर्तिमान स्थापित किया l खादिम स्वर्गीय यादव का ऋणी है जब विषम परिस्थितियों में उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया l सरल स्वभाव, मृदुभाषी, क्रांतिकारी विचारधारा के पोषक, गंगा जमुनी संस्कृति के वाहक स्वर्गीय यादव का निधन शिक्षा और राजनीतिक जगत की अपूरणीय क्षति है l

अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा स्वर्गीय सुघर सिंह यादव का संघर्ष पूर्ण जीवन आमजन के लिए प्रेरणा स्रोत हैl समाज सेवा व शिक्षा जगत में अपना उच्च स्थान रखने वाले स्वर्गीय यादव ने समाज व परिवार को हमेशा जीवंत प्रेरणा प्रदान की जिसका जीता जागता उदाहरण उनके उत्तराधिकारी पुत्र सोम प्रकाश जो साहित्यिक ,कवि व राजनीतिक समीक्षक प्रतिभा से संपन्न है , तो दूसरी ओर इटावा जनपद की शान मदन लाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट जैसे तमाम संस्थान उनकी प्रेरणा के प्रतिफल है l श्री यादव के निधन से एक सच्चा पथ प्रदर्शक फानी दुनिया से कूच कर गया है l उनके योगदान का समाज हमेशा ऋणी रहेगा l

श्री यादव को श्रद्धांजलि देते हुए सुधीर शुक्ला उर्फ बबलू, डीआर दोहरे ,नरेश प्रताप सिंह धनगर एडवोकेट, दीपक राज इफ्तिखार मिर्जा , मोहम्मद आमीन भाई, मोहम्मद हासिम खान, अटल बिहारी ,अभिषेक आजाद, अजहरुद्दीन ,सतीश शाक्य ने कहा कि इटावा जनपद की शान, शिक्षा व शैक्षिक संगठनों के सशक्त हस्ताक्षर स्वर्गीय यादव का फानी दुनिया से कूच करना दुखद है l दिवंगत आत्मा की शांति के साथ हम परिवारी जनों को विषम परिस्थितियों में धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं l

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स