संवाददाता आशीष कुमार
इटावा।जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर मस्सा सिंह ने थाना जसवंत नगर का वार्षिक निरीक्षण किया तथा गंदे पंखे एवं मैस में चूल्हे पर खाना बनता देख कड़ी नाराजगी जताई।
सी ओ श्री सिंह ने अपने निरीक्षण के द्वारा सिपाहियों की बैंरकों में लगे पंखों पर भारी गंदगी देखी तो उन्होंने बड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार थाने में विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों को देखकर उन्होंने निर्देश दिया के पुराने वाहनों को नीलाम कराने के लिए कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही मैस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चूल्हे पर खाना बनता देख कड़ी नाराजगी जताई और कहा जब गैस उपलब्ध है तो चूल्हे पर खाना बनाने का क्या औचित्य है उन्होंने इस पर भी सख्त तेवर दिखाते हुए गैस चूल्हे पर खाना बनाने का निर्देश दिया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात, कंप्यूटर कक्ष , शस्त्रागार , अभिलेखों के रखरखाव, सफाई व रोशनी की व्यवस्था आदि को भी देखा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसवंतनगर रमेश सिंह भी उनके साथ रहे।