Etawah News: Office bearers of Aam Aadmi Party Etawah resigned
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आम आदमी पार्टी में चल रही कलह खुलकर सामने आ गई। पार्टी की जिला इकाई के कई पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली खबर में इटावा जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य व् उनके कुछ खास सहयोगियों ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया हें।
मामले की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद व पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह बुधवार की रात इटावा आ गए। वह एक स्थान पर पार्टी के बड़े पदाधिकारों से मामले को लेकर मंत्रणा करने में जुटे रहे। गुरुवार को वह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी में कुछ मुद्दों को लेकर कई दिनों से आंतरिक कलह चल रही थी। इसी के चलते मंगलवार की रात जिला इकाई से जुड़े कई पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपना इस्तीफा भेज दिया। पार्टी के एक नेता ने इसकी पुष्टि की, लेकिन कलह क्या है यह बताने से इनकार कर दिया। कहा कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा।