Etawah News: प्रधानाचार्य परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: शहर में स्थित श्री शिव नारायण इण्टर कालेज, इटावा में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् एवं सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा के अलावा अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए।
समारोह का शुभारम्भ अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत प्रस्तुत किया गया। उ0प्र0 प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में तदर्थ प्रधानाचार्यो का विनियमितीकरण प्रमुख प्राथमिकता है। इसके अलावा प्रधानाचार्यो का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रांतीय प्रवक्ता सुनील मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेशन बहाल की जाये, वित्तीय नियंत्रक सुरेश रस्तोगी ने प्रधानाचार्यो की समस्याओं को गंभीरता से उठाया। मुख्य अतिथि सांसद रामशंकर कठेरिया ने प्रधानाचार्यो को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वह गंभीरता से उठायेंगे क्यों कि माता पिता और गुरू ही भविष्य को संभावरते है।
प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य परिषद की कार्यकारिणी में शामिल संरक्षक अरूण कुमार दुबे, अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, महामंत्री अनिल तोमर, संगठन मंत्री अवधेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष रामचन्द्र सेंगर, ऑडीटर शैलेन्द्र अंठूलिया, संयुक्त मंत्री हरेन्द्र प्रसाद, राजकिशोर गोयल, विजय लक्ष्मी गुप्ता आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आएं हुए अतिथियों का फूल मालाओं एवं अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संरक्षण मंत्री प्रमोद शुक्ला, डा0 राजीव शुक्ला प्रांतीय उपाध्यक्ष, कृष्ण मोहन उपाध्याय जिलाध्यक्ष औरैया, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, डा0 सरमन लाल बद्येल, रामकुमार चौधरी, रमेश चन्द्र राजपूत, डा0 कुश चतुर्वेदी, राजीव अग्निहोत्री सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। आभार विद्यालय प्रबन्धक लालजी गुप्ता एड0 ने व्यक्त किया।