Etawah News: नहीं हटा कब्जा, बैरंग लौटी प्रशासन व अथोरिटी टीम

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: ब्लाक जसवंतनगर में हाइवे के किनारे लगे शिव फिलिंग स्टेशन के समीप गाटा संख्या 254 के भूमि स्वामी दीपक, राइस मिल के भूमिस्वामी 255 गाटा संख्या भूमि स्वामी राजकमल गुप्ता का कहना है कि जिस समय हाईवे अथॉरिटी के द्वारा जमीन अधिग्रहण की गई थी उस पर राष्ट्रीय राजमार्ग NH2 के चौड़ीकरण की वर्ष 2002 में जमीन का जो अधिग्रहण हुआ था उस समय हमें जमीन का कोई मुआवजा नहीं दिया गया वहीं पुनः राजमार्ग की छह लेन चौड़ीकरण के दौरान छह लेन रोड जमीन का मुआवजा तो मिला लेकिन सड़क पर स्थित मकान का कोई हर्जाना नहीं मिलाl
इसके अतरिक्त जबकि 256 गाटा संख्या में तीन हिस्सेदार हैं राहुल दीक्षित संतोष कोल्ड स्वामी भुवनेश यादव राहुल विनोदl 256 गाटा संख्या के हिस्सेदार राहुल दीक्षित ने बताया कि हमें जो जमीन 2002 में अधिग्रहण हुई थी उसका पेमेंट नहीं हुआ है और जो जमीन 6 लेन रोड के चौड़ीकरण दौरान जो जमीन अधिग्रहण की गई थी उसका पेमेंट मिल चुका है लेकिन उस जमीन पर जो मकान स्थित है उसका कोई हर्जाना नहीं मिला है मौके पर कब्जा मुक्त कराने पहुंचे सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह तहसीलदार अशोक यादव एवं हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी मुआवजा का आश्वासन देकर बेरग लौटे।