Etawah News: The health department was not alert, the number of people who died of dengue is in full swing.
संवाददाता : आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के डुड़हा में 30 वर्षीय अंगद पुत्र यशपाल शाक्य विचित्र बुखार से मौत हो गई। घर के लोगों ने डेंगू होने की जानकारी दी। अंगद पुत्र यशपाल शाक्य पिछले बीते दिनों दो दिनों से बुखार आ रहा था जिसका उपचार नगर के चिकित्सक के यहां से इलाज चल रहा था आराम न होने के कारण इटावा के किसी निजी हॉस्पिटल से दवा ली।
हालत ने सुधार ना होने पर अंगद शाक्य को आगरा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। अंगद अपने पीछे पत्नी 27वर्षीय हेमलता व 11 वर्षीय नितिक एवं 6वर्षीय हनी को रोता छोड़ गए। गांव में डेंगू से कई लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग को कोस रहे हैं।