Etawah News : जिले के किसी भी गौशाला में बरसात का पानी जमा न हो, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

जिले के किसी भी गौशाला में बरसात का पानी जमा न हो, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही
दिलीप कुमार इटावा। जिले में दो दिन से हो रही बरसात को देखते हुए जिले के नोडल अधिकारी डा. पी एन शुक्ला डिप्टी सीवीओ फतेहपुर ने संयुक्त रूप अस्थायी गोशालाओ व नन्दी शाला बहादुरपुर घार,बकेवर देहात, बकेवर नगर पंचायत नौगवां, अनैठा व निर्माणाधीन जमुनापारी बकरी सामुदायिक केन्द्र सिण्डोस व चाँदई जमुनापारी बकरा केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निर्माणाधीन जमुना पारी बकरी कम्युनिटी सेंटर का निरीक्षण करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्थाई गौशालाओं में पहुँचकर गौशाला के अभिलेखों को देखा ओर यहां रह रहे गौवंश के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा है कि गौशाला में किसी सूरत में जलभराव नही होना चाहिए। उन्होंने गोशालाओ में स्टोर में भूसा एवं पशु आहार व दाना,गौवंशों के पीने के पानी की व्यवस्था को देखा। इस दौरान सीवीओ डा. विनीत कुमार पाण्डेय ,उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.सीपी सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी डा.सोमेश निगम, डा.राहुल कुमार,डा.बादाम सिंह डा.अनिल वीर सिंह, डा.नरेंद्र कुमार शर्मा,ग्राम प्रधान महेश सिंह चौहान,योगेंद्र सिंह चौहान,किरन देवी, विनेश प्रभा,सरला देवी ,स्वीकृत शरन मौजूद रहे।