Etawah News: नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बसरेहर ने ली शपथ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा: विकास खण्ड बसरेहर में आज नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव उर्फ बबलू को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, शपथ समारोह में इटावा सदर उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ जी के द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही इस मौके पर मौजूद बसरेहर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 82 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख के द्वारा शपथ ग्रहण की और प्रण लिया कि क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास कर ऐसे कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिले और विकास खंड में चौमुखी विकास हो सके।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें समाज सेवा करने का जो दायित्व दिया गया है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और आने वाले समय में विकास खंड बसरेहर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर बसरेहर वीडियो प्रभारी उमाकांत त्रिपाठी व पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ अजंट सिंह यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता रघुराज सिंह शाक्य, कृष्ण मुरारी गुप्ता, नरेंद्र यादव व अतवीर सिंह यादव,प्रदीप यादव,अवधेश यादव,सुनील यादव उर्फ बॉबी,पंकज यादव जिला पंचायत सदस्य,रवि यादव, अभिषेक कठेरिया प्रधान समेत कई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेतागण व ब्लाक प्रमुख के सैकड़ों समर्थक व प्रधान आदि मौजूद रहे और इस राजनीतिक शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने।