Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने संभाला कार्यभार

आशीष कुमार

इटावा/जसवन्तनगर: नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने यहां बीआरसी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यह उनकी प्रथम नियुक्ति है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी वरीयता इस संकट कालीन कोरोना काल में शासन की नीतियों का अक्षरश: अनुपालन कराना है। उन्होंने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं से आग्रह किया कि इस महामारी के कठिन दौर में हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस बीमारी से खुद को अपने परिवार को व सभी नागरिकों को बचाना है इसलिए जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है।
इससे पूर्व में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी को भावभीनी विदाई दी गई। श्री चौधरी लगभग 2 वर्ष यहां कार्यरत रहे हैं। शिक्षकों ने उनके कुशल नेतृत्व की तारीफ की है। उनका सरल व्यक्तित्व मधुर भाषा व स्पष्ट कार्यशैली अविस्मरणीय रहेगी।
इस अवसर पर सहायक लेखाकार विमल कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर हंसराज व बीआरसी स्टाफ के साथ हरी कुमार, जितेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह, राजेश जादौन, मधुर श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश, वेद, अमरपाल, देवर्षि सक्सेना, अरविंद कुमार, अरशद हुसैन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स