Etawah News: सीढ़िओ से गिरकर भतीजे की मौत, बुआ घायल

संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: अधबनी सीढ़ियों के निकट दीवार से बुआ भतीजे गली में जा गिरे जिनमें भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बुआ का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में जारी है।
देर शाम क्षेत्र के निलोई गांव में घटित हुई जब स्व. लक्ष्मी नारायण की 20 वर्षीया पुत्री खुशबू जो सिद्धार्थ महाविद्यालय में बीए की छात्रा है उसका 4 वर्षीय भतीजा पुष्पेंद्र पुत्र लायक सिंह अधबनी सीढ़ियों पर दीवार की ओर किसी तरह पहुंच गया। उसे दीवार से गली की ओर गिरते देख बचाने की कोशिश में दोनों गली में सिर के बल नीचे जा गिरे तो भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि गांव में ही एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन तब तक बच्चे का शरीर बेजान हो चुका था। खुशबू को घायलावस्था में नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसका उपचार जारी है। मासूम बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बच्चे के पिता लायक सिंह जाटव की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार की गुजर बसर करता है।