Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: अमृत महोत्सव समिति इटावा के तत्वाधान में राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन का आयोजन 

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा: 15 दिसंबर 2021 रात्रि आजादी का अमृत महोत्सव समिति इटावा के तत्वाधान में राष्ट्रवादी कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय इटावा पर किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल कर ,भारत माता की आरती कर, समिति के संरक्षक शंभूनाथ जी महाराज, उपस्थित कवियों तथा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में अमृत महोत्सव समिति इटावा के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी और संयोजक राजेश सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों, सम्मानित कवियों, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा आयोजन समिति के अन्य सभी सदस्यों का स्वागत माल्यार्पण ,अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर के किया गया lकवियों ने देशभक्त की कविताओं को पूरे जोश से सुनाया lपूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहाl

Etawah News: Nationalist Poet Conference organized under the aegis of Amrit Mahotsav Committee Etawah

कवि देवेन्द्र सिंह आग ने विस्फोटक शुरुआत की ,वही जनपद औरैया से आए कवि अजय अंजाम जी के चेतक की निर्बाध दौड़ एकदम टप टप टपाक,टप टप टपाक सुनाकर सभी को भारत मां की जय बोलने के लिए उत्साहित कर दिया.lकवयित्री प्रतीक्षा ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया l, कमलेश शर्मा जी का अद्भुत रामगीत, लटूरी सिंह का लट्ठमार संचालन और कवि विनीत चौहान जी का ओज से लेकर सैनिक की चिट्ठी तक मार्मिकता से परिपूर्ण काव्यपाठ सभी पांडाल में उपस्थित लोगों को बहुत ही अच्छा लगा l पंडाल में पूरे समय तालियों की गड़गड़ाहट, भारत मां की जय, वंदे मातरम की गूंज होती रही lकार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से किया गया l आयोजन समिति के अध्यक्ष ने सभी श्रोताओं, कवियों तथा व्यवस्था में लगे हुए सभी आयोजन समिति के सदस्यों और प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जनपद वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार प्रकट किया

Etawah News: Nationalist Poet Conference organized under the aegis of Amrit Mahotsav Committee Etawah
सम्मानित भूतपूर्व सैनिक

कार्यक्रम में मुख्यता डॉ आनंद मोहन ,कन्हई सिंह,श्रीप्रकाश भारद्वाज, तरुण शुक्ला, डॉ सीमा जादौन ,प्रीति दुबे, पदमा त्रिपाठी, डॉ रमाकांत शर्मा ,कल्पना बर्मा ,अमित चतुर्वेदी, नगर संयोजक दुष्यंत सिंह, हैप्पी ठाकुर, अनुराग सिंह,कामना सिंह, चित्रा परिहार , अश्वनी मिश्रा ,छोटू पंडित , दीपक तोमर, शरद बाजपेई, विनोद दोहरे बकेवर ,शरद तिवारी,विशाल चौहान ,शुभ तिवारी ,कुशल चौधरी, मृत्युंजय, तरुण गुप्ता और मीडिया प्रमुख मयंक सिंह भदौरिया, पूर्व सैनिकों में हरपाल सिंह, उदय प्रताप सिंह, जितेंद्र भदौरिया अन्य पूर्व सैनिक गण तथा शहर के सभी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनकी गरिमामई उपस्थिति से पूरा पंडाल शोभायमान रहा रहे

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स