Etawah News: कोरोना को मात देकर लौटे सांसद रामशंकर कठेरिया ने कि प्रेस वार्ता

महेश कुमार
इटावा: कोरोना महामारी की चपेट में 14 दिनों तक घर पर एकांतवास में रहकर दवा कराकर ठीक होकर लौटे भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का जिले की भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
जिले में आते ही आज उन्होंने सबसे पहले प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने किसानों के हित के लिए संसद में कृषि सम्बन्धित सुधारों पर पारित ऐतिहासिक विधेयक को लेकर सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस, इटावा में चर्चा करते हुए कहा “70 साल से जिस तरीके से किसानों के साथ अन्याय हो रहा था, शोषण हो रहा था, उनको आजादी दिलाने का काम सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया है. राज्यसभा में जो भी हुआ (विपक्ष द्वारा हंगामा) मैं उसकी निंदा करता हूं, जो पार्टियां किसान विरोधी हैं, उन्होंने आज इस तरह का प्रयास करके प्रजातंत्र पर बहुत बड़ा कुठाराघात किया है. उनको प्रजातंत्र पर भी विश्वास नहीं है. इसलिए उन्होंने इस तरह से प्रयास किया था.”
प्रेस वार्ता में उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष- श्री अजय प्रताप सिंह धाकरे जी, विधायिका- श्रीमती सावित्री कठेरिया जी, महामन्त्रीद्वय- श्री प्रशान्त राव चौबे जी व श्री अन्नु गुप्ता जी, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण साथ रहें।