Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सांसद ने जिला कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने किया जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड का निरीक्षण। लगातार कोविड वार्ड में अनियमिताओं की शिकायतों को लेकर सांसद ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में लगातार अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद आज उन्होंने निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सख्त लहजे में कहा कि संक्रमितों के इलाज में किसी तरह का लापरवाही वर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने 24 घण्टे के अंदर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता समेत सीएमओ डॉ भगवान दास, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, एसडीएम जसवंतनगर नंद प्रकाश मौर्या समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।