Etawah News: Moksha Kalyanak Mahotsav of 23rd Tirthankar celebrated on Nasiyan ji
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार सुबह से ही पुजारियों और जैन धर्म के लोग वहां पहुंचने लगे भगवान पार्श्वनाथ को 11 विशेष निर्वाण लाडू सहित 21 किलो के लाडू समर्पित किए गए। अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार मोक्ष सप्तमी के दिन भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाता है। पीत वस्त्र पहने पुजारी नवनीत जैन बबुआ, प्रदीप जैन, कामोद जैन आदि ने श्रीजी का जलाभिषेक किया तत्पश्चात श्रीजी की शांति धारा एवं पूजा अर्चना धूमधाम से की गई संगीतकार राजेश एंड पार्टी ने भक्ति भाव से श्री जी की पूजा अर्चना की।
शहर के जिनालयों लालपुरा बरहीपुरा पंसारी टोला छपेटी करनपुरा सराय शेख नया शहर कटरा आदि जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू धूमधाम से समर्पित किया गया। इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी ट्रस्ट के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ अजीत बाबू जैन पीडी जैन महावीर जैन वीरेंद्र जैन महेश चंद जैन अजीत कुमार जैन वैद्य बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।