Etawah News: मिशन इकदिल ब्लाक 5 जनवरी से पुनः अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेगा

संवाददाता महेश कुमार
इकदिल/इटावा: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक के संयोजक दीपकराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर महामहिम राष्ट्रपति जी,माननीय प्रधानमंत्री जी, महामहिम राज्यपाल जी (उत्तर प्रदेश शासन), माननीय योगी आदित्यनाथ जी (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी द्वारा आदरणीय सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मिशन इकदिल ब्लॉक द्वारा पूर्व में 29 नवंबर को जो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर बैठे मिशन संयोजक दीपक राज को विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया द्वारा ब्लॉक निर्माण की घोषणा का आश्वासन देकर एक षड्यंत्र के तहत प्रशासन द्वारा अनशन खंडित करवा दिया गया था ।
एक महीने के उपरांत भी अभी तक विधायक कठेरिया ने कोई भी कार्यवाही नहीं की उनके झूठे व मिथ्या आश्वासन से क्षुब्ध होकर मिशन संयोजक दीपक राज ने कहा है कि शासन प्रशासन को एक हफ्ते का समय और देते हुए 5 जनवरी 2022 से बढ़पुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत शेखूपुर जखोली में पुनःअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन वह भूख हड़ताल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार का अनशन तभी खत्म होगा जब यहां की दोनों विधायक और सांसद कठेरिया जी एवं भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा मिलकर सरकार से नवीन विकासखंड निर्माण की घोषणा नहीं करवा दी जाएगी। अभी एक हफ्ते तक प्रोग्राम जैसे संध्याकालीन वोटर जागरुकता अभियान, वोटर जागरूकता हैंडविल हाईवे एवं इससे जुड़े ग्राम पंचायतों के लिंक रोड़ों पर वॉल पेंटिंग का कार्यक्रम चलता रहेगा। ज्ञापन के दौरान गजेंद्र सिंह आसाराम विपिन कुमार भानु प्रताप मनोज कुमार हृदयाराम देशराज संजीव तिवारी चंद्रप्रकाश अमित कुमार कैलाश बाबू अतुल कुमार पुष्पा देवी संतोष कुमार राजीव कुमार इंद्रजीत रमेश चंद्र पातीराम और विद्या राम आदि लोग मौजूद रहे।