Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर लगे राहत सामग्री शिविर का निरीक्षण कृषि व प्रभारी मंत्री ने किया

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: लॉक डाउन के कारण बाजार और दुकाने बन्द है ऐसे में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजो और उनके तीमारदारों को चाय नास्ता और खाना पानी नही मिल पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर राहत सामग्री शिविर को लगाया गया था।

Etawah News: Minister of Agriculture and in-charge inspected the relief material camp outside the Kovid ward of the district hospital
जिस राहत शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चाय, नास्ता, पानी उपलब्ध रहता है साथ ही दोपहर और शाम को खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस शिविर को संचालित करने में व्यापार मंडल के साथ गौमाता सेवा समिति ने निस्वार्थ भाव से अपना सहयोग प्रदान किया है। जिले में आज प्रभारी मंत्री मा०सूर्य प्रताप शाही जी के साथ इटावा जिला अस्पताल की महिला विंग में बने कोविड-19 अस्पताल के बाहर कोरोना मरीज के साथ आने वाले तीमारदारों की व्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे राहत शिविर का निरीक्षण किया, जिसमे उन्हें सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद मिली शिविर में रुक कर मंत्री जी ने चाय नाश्ता भी ग्रहण किया, इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इनके साथ वरिष्ठ व्यापारी नेता रामशरण_गुप्ता_जी एवं उनके साथी व्यापारीगणों, जिलाधिकारी, एसएसपी, आदि गणमान्य व्यक्ति राहत सामग्री शिविर में उपस्थित रहें।

Etawah News: Minister of Agriculture and in-charge inspected the relief material camp outside the Kovid ward of the district hospital

शिविर के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री मा० सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा ग्राम लुहन्ना में जाकर आशा बहनों एवं आँगनबाड़ी बहनों से कोविड जांच एवं गल्ला वितरण की जानकारी ली।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स