Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: इकदिल विकासखंड बनाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: नवी विकासखंड एक दिल बनाए जाने हे शासन आदेशानुसार जनपद स्तर की समस्त प्रशासनिक कार्रवाई वो चुकी है साथ ही आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या 3163/स्था0-2/29/2019दिनांक28.08.2019 के आदेशा अनुसार नवसृजित विकासखंड के आवासीय /अन आवासीय भवन निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव जिला अधिकारी इटावा द्वारा पत्रांक239/वजट-2/नवसृजित विकासखंड/2019-20दिनांक 23.12.2019 को भेजा जा चुका है।
अतः अब शासन द्वारा नवीन विकास खंड की घोषणा कराए जाने के संबंध में सम्मान पूर्वक माननीय जी को अवगत कराना चाहता हूं कि कस्बा एक दिल के आसपास 4 से 5 किलोमीटर की परिधि में 7 व 8(आंशिक) न्याय पंचायतों की 48 ग्राम पंचायतों की क्षेत्रीय जनता ( दो से ढाई लाख आवादी) चार विकास खंडों (महेवा बढ़पुरा भरथना बसरेहर) मैं विभाजित है सभी विकास खंडों के मुख्यालय 20 से 22 किलोमीटर की दूरी पर हैं जिससे क्षेत्रवासी परेशान होने के बावजूद विकासखंड की कई योजनाओं एवं परियोजनाओं से वंचित रह जाते हैं साथ ही क्षेत्रीयता की भिन्नता (भूमि बीज पर्यावरण फसल कल्चर का विरोधाभास)का दंश अतिरिक्त झेलना पड़ता है।
अतः माननीय जी विकासखंड लाभार्जन हेतु इस क्षेत्र की जनता वर्ष 2011 से नवीन विकासखंड निर्माण हेतु “मिशन इकदिल ब्लॉक” बैनर तले सतत संघर्ष कर रही है। आने वाली सरकारों ने वादे तो किए किंतु वादाखिलाफी करते रहे मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दिए धरना, प्रदर्शन, बाजार बंदी,अनशन, आंदोलन किए गए परिणामता जिले स्तर की संपूर्ण करवाइयां कराते हुए आज इस स्थिति में आ गए हैं कि अब मात्र शासन द्वारा नवीन विकासखंड की घोषणा कराकर अस्थाई रूप से विकास खंड की ऑफिशियल कार्यवाही संचालित करा दी जाए जिससे यहां परेशान जनता को विकास खंडीय हर सुविधा, सुविधापूर्ण तरीके से प्राप्त हो सके क्षेत्र की जनता सदा माननीय जी की आभारी रहेगी।
नवीन विकासखंड से संबंधित शासन व प्रशासनिक स्तर के समस्त कार्य वाइयो की छाया प्रतियां संलग्न कर पत्र व ज्ञापन के तौर पर माननीय अर्चना पांडे खनन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, मुख्यमंत्री जी से भेंट पुणे अनुस्मारक दिया, प्रधानमंत्री जी को पत्र स्पीड पोस्ट किया, मुख्यमंत्री जी से भेंट है तूने अनुस्मारक के तौर पर ई-मेल किया, राष्ट्रपति महोदय को पत्र स्पीड पोस्ट किया, प्रभारी मंत्री माननीय स्वतंत्र देव जी को ज्ञापन दिया, सुना मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जिलाधिकारी द्वारा, मुख्यमंत्री जी को पुनः ज्ञापन दिया जिलाधिकारी द्वारा, माननीय राज्यपाल श्री राम नायक जी को ज्ञापन दिया जिलाधिकारी द्वारा, इटावा लोकसभा सांसद माननीय रामशंकर कठेरिया जी को ज्ञापन दिया।
अतः माननीय जी से पुनः निवेदन है कि उपर्युक्त निर्माण का संज्ञान लेते हुए शीघ्र अतिशीघ्र नवीन विकासखंड स्थित जिला इटावा उत्तर प्रदेश की घोषणा करने की कृपा करें। प्रतीक्षा में सिटी मजिस्ट्रेट इटावा को ज्ञापन सौंपते समय पूर्व प्रधान कपिल देव जी प्रधान यतींद्र सिंह प्रधान नीरज कुमार प्रधान सत्येंद्र कुमार प्रधान प्रमोद कुमार प्रधान उमेश जी सह संयोजक डा सुशील सम्राट जी संतोष साहब अमर सिंह श्याम किशोर हरवीर सिंह सत्येंद्र सिंह किशोरीलाल योगेश बाबू राजीव जाटव मुनि कुमार रामेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह संदीप बाबू दीक्षा अंजली कुमारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स