Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

Etawah News : डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा प्रोन्नति एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा पूर्ण कराने हेतु  दिया ज्ञापन 

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा प्रोन्नति एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा पूर्ण कराने हेतु  दिया ज्ञापन

मनोज कुमार राजौरिया इटावा। दिन शुक्रवार को सी वाई एस एस और आम आदमी पार्टी इटावा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे 4 लाख डीएलएड 2018 से संबंधित है ।जैसा की आप से अवगत है कि D.El.Ed 2018 बैच का तृतीय सेमेस्टर का अध्ययन 05/05/2020 को पूरा हो चुका है कोविड-19 महा बीमारी की वजह से प्रशिक्षु तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं हो सकी ।

Etawah News

जबकि तृतीय सेमेस्टर को पूर्ण हुए 6 माह से अधिक का समय हो चुका है और साथ ही चतुर्थ सेमेस्टर का भी 70% से अधिक कोर्स कक्षा कक्ष के माध्यम से और शेष डाउट गूगल क्लासरूम एप और एससीईआरटी के फेसबुक पेज के माध्यम से लगभग पूर्ण की स्थिति मैं पहुंच चुका है।

Etawah News

ऐसी स्थिति में प्रशिक्षु अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशिक्षुओ का प्रशिक्षण जो दिनांक 05 /07 /2020 को पूरा होना चाहिए वह अवश्य ही देरी की भेंट न चड़ जाए।
इस परिस्थिति में प्रशिक्षु आगामी पाठ्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएशन एवं अन्य भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। यदि 05/ 07/ 2020 के उपरांत क्लासरूम का संचालन किया जाता है उत्तर प्रदेश के लाखों प्रशिक्षुओ के समक्ष आगे पाठ्यक्रम में आवेदन ना कर पाने का संकट खड़ा हो जाएगा। जिससे लाखों प्रशिक्षुओ के उज्जवल भविष्य के स्वप्र पर। लगने के साथ ही सभी का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।

राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि तृतीय सेमेस्टर के 800 के पूर्णांक में 525 अंक आंतरिक मूल्यांकन का होता है जोकि पूर्ण हो चुका है लिखित परीक्षा सिर्फ 275 अंक की होती है। साथ चतुर्थ सेमेस्टर की अवधि पूर्ण होते ही यथासंभव शीघ्रता शीघ्र करवाया जाना आवश्यक है जिससे सभी प्रशिक्षित युवा वर्ग के भविष्य के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो।

अतः प्रशिक्षुओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंतरिक मूल्यांकन को आधार मानकर प्रोन्नत करने व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा प्रमोट करवाने की मांग की। इस कार्यक्रम में संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के अलावा रोहित कुशवाह जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस व
बंटी पाल जिला सचिव सीवाईएसएस इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी अजब सिंह जी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार जिला अध्यक्ष sc-st विपिन सिंह एडवोकेट अरविंद कुमार इस मौके पर मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स