कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने महगाई भत्ते बहाल करवाने को ज्ञापन दिया
दिलीप कुमार इटावा । मंगलवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया जी को कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव एवं प्रदेश महामंत्री अरविंद धनगर के नेतृत्व में भेंट की और ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सेवानिवृत्त शिक्षकों के भत्ते जल्द फिर से शुरू करने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस में दी जा रही सराहनीय सेवाओं के बावजूद राज्य सरकार ने छह भत्ते एवं महंगाई भत्तों को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने राज्य कर्मियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों का जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक घोषित होने वाला महंगाई भत्ता भी फ्रीज कर दिया है। जबकि कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किए बगैर कोरोना महामारी से जनता को बचाने में लगे हैं।
उन्होंने भत्तों की बहाली की मांग की। विधायक सरिता भदौरिया ने कर्मचारी नेताओं को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कर्मचारियों, शिक्षकों की मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।