Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 264 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इटावा में 264 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। नुमाइश पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा सदर की एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
सरिता भदौरिया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निर्धन कन्याओं का सरकारी खर्च पर निशुल्क विवाह कराने की एक अनूठी योजनाका आयोजन किया गया। शादी का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है। प्रत्येक जोड़े पर कुल व्यय 51 हजार रू. में से 35 हजार रू. कन्या के बैंक खाते में भी जमा किये गये हैं।