Etawah News : जिले में बाजार-मण्डी, मंदिर और मस्जिद किए गए सेनेटाइज

दिलीप कुमार । अनलॉक-1 के तहत सोमवार से मुख्य बाजार और शोरूम व मंदिर-मस्जिदों को खोले जाने को लेकर नगरपंचायत प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा।
इस दौरान बकेवर व लखना क्षेत्र में सुबह से शाम तक सेनेटाइजेशन का काम जोरशोर से चलता रहा।
नगर पंचायत चेयरमेन विनोद दोहरे व ईओ अजय कुमार की देखरेख में कस्बे के इटावा रोड,औरैया रोड,भर्थना व लखना रोड सहित मन्दिरों व मस्जिदों,बैंकों व थाना परिसर को सेनेटाइज किया गया। रविवार को बाजार बंदी के साथ ही कस्बे में चारो ओर सेनेटाइजेशन का काम चलता रहा।
इसी प्रकार से नगर पंचायत लखना में चेयरमैन डा.समीर प्रकाश त्रिपाठी व ईओ देवेन्द्र कुमार ने कस्बे के प्रमुख मार्ग,मातन मन्दिर, दुर्गा मन्दिर, स्टेट बैंक, कालिका मन्दिर, लक्ष्मी नारायण मन्दिर व मस्जिदों को भी सेनेटाईज कराया। इसके साथ ही कस्बे की की सब्जी मण्डी व बैंकों को भी सेनेटाइज कराया गया।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए 8 जून को मंदिर खुलने से पहले जनपद इटावा मे सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को किया गया सैनिटाइज
नगरपालिका के सभी कर्मचारी और समाजसेवियों सौम्य वर्मा द्वारा प्रयास कर के मंदिरो को खोलने का प्रयास चली साफ सफाई, माँ काली वाहन मंदिर, टिक्सी टेम्पल, पचराहा वाली मस्जिद, नीलकंठ मंदिर, बड़ा गुरुद्वारा, चर्च, गायत्री मंदिर, साँई धाम (पक्का तालाब), साँई संस्थान न्यास (कचौरा रोड) को पूर्णत: कर्मचारियों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट कीटनाशक युक्त घोल से छिडक़ाब ( सैनिटाइज) करवाया।