Etawah News: इटावा महोत्सव में जादूगर जुगनू ने अपने मायाजाल से सबको चौकाया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: महोत्सव (नुमाइश) में रविवार की शाम जादूगर जुगुन के नाम रहीं, जादूगर ने अपनी जादूगरी के मायाजाल से पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को चौका दिया। महोत्सव के पंडाल में जादूगर जुगनू ने ठंड में स्टेज पर आते ही तरह तरह के मायाजाल का जादू दिखाना शुरू किया। इतना ही नहीं गीतों की धुन पर मायाजाल के कारनामे पेश करते नए एक घड़े से कई सुंदर जादूगरनी को निकाला तो, दर्शक अचंभे में पड़ गए।
फायर टू लेडी कार्यक्रम के दौरान जादूगर ने अपने माध्यम से आग लगाई, लेकिन उसमें से एक लड़की प्रकट हुई। और वहीं दूसरें पास में रखें पिंजरे में जाकर गायब हो गई। इसके अलावा जादूगर जुगनू ने कई हैरतअंगेज करतव दिखाये। यह देखकर सभी हैरत में पड़ गये। इसी क्रम में हवा में लटकती लड़की, शरीर को कई टुकड़ो में बांटा, नृत्य करती सुंदरी, जादू से जंजीरों से बांधने के बाद आसानी खोल लेना। जादूगर के कार्यक्रम से सभी दर्शक बेहद खुश हुए।
ठंड होने के बाद भी भीड़ कम नहीं हो रहीं। इटावा महोत्सव को देखने के लोग महिला पुरुष व बच्चें, युवा वर्ग जमकर लुफ्त उठा रहन है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मुस्तैद है। खुद कोतवाली निरीक्षक लगातार भ्रमण करते रहते है।