Etawah News: मन भावती कुंवरि जन सहयोगी इंटर कॉलेज के शिक्षक के साथ लूट।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर/इटावा: थाना क्षेत्र फ्रेंड्स कॉलोनी के अंतर्गत शिक्षक के साथ कुछ दवंग कार सवार लुटरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अमर बहादुर पुत्र श्री राम अचल किल्ली रोड बसरेहर इटावा का सामान्य निवासी है तथा मन भावती कुंवरि जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर मे सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है| कल दिनॉक 14/10/2020 को शाम के लगभग 7 बजे वह अपने मित्र दिनेश रावत के यहां से अपने निवास स्थान की ओर आ रहे थे तभी भर्थना रोड स्थित हाइवे के ओवर ब्रिज के पास स्थित आशीर्बाद हॉस्पीटल के पास 4 से 5 कार सवार (जिसकी संख्या UP80DC0103) अज्ञात लोगो ने शिक्षक को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
शिक्षक जब तक कुछ समझ पाते उनकी बाइक की चाभी निकाल ली तथा उनकी सर्ट की ऊपरी जेब मे रखे लगभग 3000 रु निकाल लिये तथा भद्दी-भद्दी गालियां देकर अभद्र्ता की साथ ही पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी तथा शिक्षक की बाइक सहित कई फोटो अपने मोबाइल से खीचे व बाइक की चाभी लेकर कार से भाग गये | उक्त घटना से पीड़ित शिक्षक के मन में भय व्याप्त है तथा पीड़ित शिक्षक के जानमाल की तथा उनकी बाइक संख्या UP75AH0805 के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका है| पीड़ित शिक्षक ने संबंधित थाने में तहरीर दे दी है, तथा पुलिस प्रशासन ने भी पीड़ित शिक्षक को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।