Etawah News: लॉकडाउन में स्थानीय संगठन आये आगे,भर रहे बेजुबानो का पेट

संवाददाता विकास यादव
इटावा: आज वैश्विक महामारी को देखते हुए हिंदू शक्ति दल के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक कटियार, उपाध्यक्ष रितिक पंडित,हिंदू युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष निखिल चौरसिया, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित तिवारी ने इटावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाय, श्वान, बंदरो को खीरा, केला , बिस्कुट आदि खिलाया।
युवा जिलाध्यक्ष का कहना है की आज जब अधिकतर दुकानें बंद है, लॉकडाउन भी लगा हुआ है, इन बेजुबान जानवरों को कहीं कोई खाना नही मिल पा रहा।
सभी पदाधिकारी प्रत्येक दिन आगे भी इन बेजुबानों का इसी तरह पेट भरते रहेंगे।
साथ ही अगर आपके आसपास कोई निर्धन है, जिसको दवा, खाना, कपड़े, आदि कोई भी आवश्यकता है, तो कॉल करके बताये, सभी वस्तुऐं जरूरतमंद व्यक्ति को पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। युवा जिलाध्यक्ष लोगों से अपील करते हैं कि इस कठिन समय में निर्धन लोगों और बेजुबानो को खाना आदि उपलब्ध कराते रहे। तथा मास्क लगाकर की ज़रूरत हो तभी घर से बाहर निकलें।