Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सड़क हादसे में लोडर अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिले में दर्दनाक सड़का हादसा सामने आया है। जहाँ लेबर मजदूर से भरा हुआ लोडर संख्या UP86T8865 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे तकरीबन आधा दर्जन को गंभीर चोट आई है जबकि अन्य आधे दर्जन मजदूरों को सामान्य चोट आई.
ये सभी औरैया से शिकोहाबाद इलाके में मजदूरी करने ले जाये जा रहे थे। ये हादासा इटावा में आईटीआई चौराहे के निकट NH2 पर निकट कोकपुरा शाला के पास हुआ।
हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद लेबरों में चोटे आने से चीख पुकार मच गई, जिसके चलते 108 पर सूचना देकर तत्काल एम्बुलेंस बुलावा कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सभी गंभीर लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।