Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: शेरनी जेनिफर और गौरी स्वस्थ होकर पहुंची इटावा लायन सफारी

संवाददाता: अतुल कुमार
इटावा: बीते चार माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रही इटावा सफारी पार्क के शेरनी जेनिफर व गौरी स्वस्थ हो गई हैं। इंडियन वेटरनी रिसर्च इंस्टीट्यूट(आर वी आर आई) ने जांच के बाद निगेटिव रिपोर्ट देने के साथ ही उन्हें अस्पताल से बाड़े में भेजने की इजाजत दे दी है। दोनो शेरनियों को लायन सफारी के एनिमल हाउस में कुनवे के पास भेज दिया गया।
आई बी आर आई के वैज्ञानिक के देखरेख मैं शेरनियों का इलाज चल रहा था। उपनिदेशक अरुण कुमार ने बताया की दोनो शेरनियां स्वस्थ है। और पूरी खुराक ले रही हैं। शेरनियों को एनिमल हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर में सफारी पार्क के 18 शेर व शेरनियों की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से शेरनी जेनिफर व गौरी की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। इससे सफारी पार्क में अफरा-तफरी मच गई थी।