Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

आशीष कुमार

इटावा/जसवंतनगर: किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक सभागार मे किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा अजय धाकरे ने किसानों को जागरूक करने के साथ ही आय दो गुनी करने के विविध उपाय तथा किसानों को व्यवसायिक खेती के लिए जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानो को सम्माननिधि मिल रही है जिसके अन्तर्गत वर्ष मे 6 हजार रूपये दिये जा रहे है माताओ तथा बहनो को गैस सलेण्डर की सुविधा दी जा रही है इसके अलावा किसानो को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत फ्री बिजली कनेक्शन की सुविधा भी दी जा रही है किसानों को फसलो का सही मूल्य मिल रहा है बह अपना अनाज किसी भी प्रदेश मे जाकर वेंच सकते है उन्होने काग्रेस पर आरोप लगाया कि काग्रेस की 70 वर्ष सरकार रहने के बाबजूद वे कोई भी कार्य किसानो के लिए नही कर पाये उन्होने कहा कि गरीबो के लिए भाजपा सरकार मे जो लोग अपना इलाज नही करा पाते थे उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाये जिससे अपना इलाज करा सकते है उन्होने कहा कि गांव गांव मे समुह बनाये जा रहे है जिसके जरिये महिलाए लाभ ले सकती है उन्होने किसान मेले मे लगे कृषि पंचीकरण, उद्यान एवं खाद प्रसकरण विभाग, अक्षय उर्जा, पशुपालन, ग्रामीण आजीव का मिशन, कृषि उत्पादन मंडी समिति, राजकीय धान क्रय केन्द्र, बैंक ऑफ बडोदा, यूनियन बैंक, आदि द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी सम्बंधी स्टॉल लगाकर दी जा रही थी उसका अवलोंकन जिलाध्यक्ष द्वारा किया कृषि अधिकारी अभिनदन सिंह ने खेत की उर्वरता बढ़ाने के उपाय, खादों का बैज्ञानिक ढंग से प्रयोग, समय से फसलों की सिचांई, खरपतवार रोधकों का प्रयोग, दलहन तेलहन फसलों में लगाने वाले कीटों से बचाव के उपाय तथा आलू , अरहर , मटर को पाले से बचाने के उपाय आदि की विस्तार से जानकारी दी इस दौरान जिला महामंत्री शिवकांत चौधरी, जिलाउपाध्यक्ष सुवोध तिवारी, मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, जितेन्द्र शीलू तोमर, अजय विदु यादव, अनिल राजपूत, सुरेश गुप्ता राजकमल यादव, रवि चौहान, खंड विकास अधिकारी ब्रजमोहन अम्बेंड, एडीओ पंचायत गुरूप्रसाद, सचिव बसुंधरा, सपना, पिंकी, सहायक कृषि अधिकारी यश यादव आदि मौजूद रहे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स